नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध बाइक सवार से हुई बड़ी बरामदगी
लोसल (सीकर), ओम प्रकाश सैनी। लोसल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध युवक के पास से ₹16.57 लाख नकद और ₹5 लाख का सोना बरामद किया है। मामला हवाला लेन-देन से जुड़ा माना जा रहा है।
कैसे हुई कार्रवाई?
यह कार्रवाई सीओ धोद सुरेश शर्मा के सुपरविजन और थाना अधिकारी सरदार मल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
टीम ने जाना, मंगरासी, कुचामन बायपास पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान महाराष्ट्र निवासी जयदीप मराठा संदिग्ध रूप से बाइक पर जाते हुए नजर आया।
तलाशी में निकले लाखों रुपये और सोना
पुलिस ने जब जयदीप को रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से
- ₹16,57,600 नकद
- करीब 47.1 ग्राम सोना (अनुमानित कीमत ₹5 लाख) बरामद हुआ।
साथ ही मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया।
दस्तावेज नहीं, हवाला का शक
पुलिस के अनुसार, आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। प्रारंभिक पूछताछ में रकम के स्रोत पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर
आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।
आगे की कार्रवाई
लोसल पुलिस अब जयदीप मराठा से पूछताछ कर रही है