भारी बारिश से सड़कें जलमग्न, थाना और बाजार में भरा पानी
मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, थाना भी हुआ पानी से लबालब
तारानगर (चूरू), तारानगर क्षेत्र में सुबह से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने शहर और गांवों में अफरा-तफरी मचा दी। जहां एक ओर किसानों के चेहरे पर राहत की मुस्कान दिखी, वहीं दूसरी ओर आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सड़कों पर बहता पानी, शहर बना दरिया
तारानगर बस स्टैंड से लेकर बाजार तक की सड़कें पानी से लबालब हो गईं। कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया, जिससे राहगीरों खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को चलने-फिरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
थाने और दुकानों में घुसा पानी, व्यापारियों को भारी नुकसान
बारिश इतनी तेज थी कि तारानगर पुलिस थाना परिसर भी जलमग्न हो गया। बस स्टैंड की दुकानों में 10-12 फीट तक पानी घुस गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है। व्यापारी दुकानें बंद कर भागने को मजबूर हुए।
ग्रामीण इलाकों में भी बुरा हाल, कच्चे मकानों पर खतरा
गांवों में भी कच्चे मकानों में पानी भरने से लोग खासे चिंतित हैं। कई परिवारों को घर गिरने का डर सता रहा है। प्रशासन द्वारा अभी तक कोई विशेष राहत व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे निचले इलाकों के लोग खुद बचाव के उपायों में लगे हैं।
प्रशासन की खुली पोल
बारिश ने नगरपालिका और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।