Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: हाईटेंशन तार टूटने से करंट का कहर, परिवार झुलसा

देवीपुरा में बिजली हादसे से मची अफरा-तफरी

रतनगढ़, रतनगढ़ तहसील के गांव देवीपुरा में शनिवार देर रात हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया, जिससे एक ही परिवार के चार सदस्य करंट की चपेट में आ गए।

घटना रात करीब 10 बजे की है जब बजरंगसिंह (40), उनकी पत्नी मुन्नी कंवर (35), बेटा रेवंतसिंह (10) और बेटी चांद कंवर (8) ढाणी में सो रहे थे। इसी दौरान 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन तीन स्थानों से टूटकर एलटी लाइन पर गिर गई। इसके चलते मकान में तेज करंट दौड़ गया और चारों सदस्य झुलस गए।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल प्रजापत ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद आपूर्ति बंद की गई।

प्रजापत ने बताया कि बजरंगसिंह, मुन्नी कंवर व रेवंतसिंह को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद देर रात छुट्टी दे दी गई।


12 घंटे तक रही बिजली बाधित

हादसे के बाद गांव की बिजली आपूर्ति रात 10 बजे से रविवार सुबह 10 बजे तक बंद रही। डिस्कॉम ने सुरक्षा के लिए हाईटेंशन लाइन के तार डीपी से काट दिए हैं। जल्द ही तारों को एलटी लाइन से हटाकर अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा।


मकान व मोटर को भी नुकसान

घटना के कारण बजरंगसिंह के मकान की बिजली फिटिंग और कुएं की मोटर जल गई। गनीमत रही कि समय रहते बिजली काट दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।


ग्रामीणों की मांग:

ग्रामीणों ने बिजली विभाग से क्षेत्र में पुराने तारों की मरम्मत और उपयुक्त सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।