बुजुर्ग को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे थे लाखों
सीकर, जिले की धोद पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड रेणुका चौधरी (30) और उसकी सहयोगी सुबिता (37) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों ने मिलकर एक 64 वर्षीय बुजुर्ग से 12.90 लाख रुपए व सोने के जेवरात ठगे थे।
फेसबुक और इंस्टाग्राम से बुना जाल
पीड़ित बुजुर्ग ने 30 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि उसकी पहचान फेसबुक के जरिए रेणुका चौधरी से हुई थी। रेणुका ने लगातार वीडियो कॉल कर विश्वास बनाया और फिर अपनी परिचित सुबिता की बेटी से इंस्टाग्राम पर संपर्क करवाया।
सुबिता की बेटी मिलने फार्महाउस पहुंची तो कुछ देर बाद रेणुका अपने साथियों के साथ वहां आई और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर सोने की अंगूठी, चेन और नकद रुपए ले गई। बाद में रेणुका ने स्टांप लिखवाकर अपने खाते में 12.90 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस की कार्रवाई
थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि सूचना मिलने पर दोनों महिलाओं को धोद चौराहे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रेणुका चौधरी के बैंक खाते को भी फ्रीज करवा दिया है।
पहले भी फंसा चुकी है सरकारी डॉक्टर
जांच में सामने आया कि रेणुका चौधरी पहले भी लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में एक सरकारी डॉक्टर को हनीट्रैप के जरिए लाखों रुपए का चूना लगा चुकी है। पीड़ित का रिसॉर्ट देखने के बाद रेणुका ने उसे जाल में फंसाने की योजना बनाई थी।
थानाधिकारी मीणा ने कहा कि दोनों महिलाओं के अन्य अपराधों की भी जांच की जाएगी।