होटल कब्जे के विवाद को लेकर हुआ हमला, एक घंटे तक मचाया उत्पात
धार्मिक नगरी में दहशत का माहौल
सीकर जिले की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में मंगलवार दोपहर बड़ा हंगामा हो गया।
मंढा चौराहे के पास स्थित एक होटल पर दो दर्जन से अधिक धारदार हथियारों से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया।
हमले में होटल संचालक और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि बोदूराम सैनी पुत्र चोथूराम निवासी मंढ मदनी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, घटना 28 अक्टूबर की दोपहर करीब 2:35 बजे हुई जब करीब 25 बदमाशों की गैंग ने होटल में घुसकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों पर हमला बोल दिया।
नामजद आरोपी और हमला करने वाले
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि हमले में अभिषेक स्वामी उर्फ शेखू, करण स्वामी, श्यामलाल स्वामी, ममता स्वामी, रामदेव स्वामी, विक्रम, अजय सहित अन्य लोग शामिल थे।
इन सभी ने होटल संचालक के पुत्र शिवप्रसाद, चंद्रमोहन और कर्मचारी लोकेश पर धारदार हथियारों, लाठियों और औजारों से जानलेवा हमला किया।
होटल पर कब्जे की कोशिश का आरोप
बोदूराम सैनी ने बताया कि हमलावर करीब एक घंटे तक होटल में दहशत फैलाते रहे और होटल पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
घटना के बाद धार्मिक नगरी में भय और तनाव का माहौल बन गया है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर टीमें गठित कर तलाशी शुरू कर दी है।