Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News Sikar: पुलिस ने की होटलों और कैफे पर छापामार कार्रवाई

संदिग्ध परिस्थितियों में मिले दस युवक हिरासत में, युवतियों को परिजनों को सौंपा

नीमकाथाना / सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे में गुरुवार को पुलिस ने दो होटलों और कैफे पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान 10 युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़े गए, जबकि युवतियों को पूछताछ के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।


खेतड़ी मोड़ और औद्योगिक क्षेत्र में कार्रवाई

पुलिस टीम ने खेतड़ी मोड़ और औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दो कैफे व होटलों पर छापा मारा। कोतवाली सीआईए सुनीता बॉयल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में युवक-युवतियां संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए।

संचालक भी पुलिस की गिरफ्त में

कार्रवाई के दौरान होटल और कैफे संचालकों को भी हिरासत में लिया गया है। सामने आया कि कई संचालक बिना आईडी ही युवकों को रूम उपलब्ध करा रहे थे।


छापे की खबर से अन्य होटल संचालकों में हड़कंप

जैसे ही इलाके में छापे की सूचना फैली, अन्य होटल और कैफे संचालकों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। क्षेत्र में चहल-पहल कम हो गई और कई स्थानों पर दुकानें खाली नजर आईं।


पुलिस की सख्ती आगे भी जारी रहेगी

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बिना आईडी और संदिग्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले होटल-कैफे पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। स्थानीय प्रशासन ने भी होटल संचालकों को चेतावनी दी है कि वे सभी नियमों का पालन करें