Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

BiG Video News: होटलों पर छापा: 23 युवक-युवतियों को पकड़ा

कोतवाली पुलिस की अचानक कार्रवाई, स्पा व होटल्स में मचा हड़कंप

सीकर, कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में चल रही अनैतिक गतिविधियों की शिकायतों के बाद मंगलवार को अचानक कई होटलों और स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की। इस दौरान लगभग 23 युवक और युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़कर शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।


लंबे समय से मिल रही थीं शिकायतें

थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि इलाके के होटलों और स्पा सेंटर्स में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
इसके चलते पड़ोसी दुकानदारों में भी नाराजगी थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर एक साथ दबिश दी।


अधिकतर युवक-युवतियां स्टूडेंट

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि गिरफ्तार किए गए अधिकतर युवक-युवतियां स्टूडेंट्स हैं, जो बिना घरवालों को बताए यहां आए हुए थे।फिलहाल शहर में ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

बता दें कि जिले के कई थाना इलाकों में भी आज इस तरह का अभियान चलाकर कार्रवाई की जानकारी मिल रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट सीकर