बारिश के दौरान जेईएन कार्यालय की इमारत का हिस्सा गिरा, कर्मियों की जान बची
राजलदेसर (चूरू), जोधपुर विद्युत वितरण निगम (JdVVNL) के जेईएन कार्यालय में बुधवार देर रात बड़ा हादसा टल गया जब बरसात के दौरान कार्यालय के बाहर बना बरामदा अचानक गिर गया।
गनीमत रही कि हादसे के समय कर्मचारी कार्यालय के अंदर काम कर रहे थे, और बरामदे में कोई मौजूद नहीं था। हादसे की तेज आवाज सुनकर कर्मचारी घबरा गए लेकिन तुरंत सतर्कता दिखाते हुए बाहर निकल आए।
सहायक अभियंता पंकज सिंह ने बताया कि यह इमारत पुरानी थी लेकिन इसकी हालत इतनी खराब होने की कोई आशंका नहीं थी। उन्होंने बताया कि आधी रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, जिससे बरामदा कमजोर होकर गिर गया।
कार्यालय पास ही रेलवे स्टेशन स्थित है, जहां से सुपरफास्ट ट्रेनें गुजरती हैं। हादसे की सूचना मिलते ही भाजपा मंडल के पदाधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पंकज सिंह ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। वे भी मौके पर पहुंच रहे हैं और इमारत की स्थिति की जांच की जा रही है।