Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं की बबिता उर्फ कविता निकली चैन स्नैचर, वीडियोग्राफी से पकड़ी गई

रतनगढ़ पुलिस ने किया न्यायालय में पेश, तीन दिन का मिला पुलिस रिमांड

रतनगढ़ (चूरू), रतनगढ़ पुलिस ने एक धार्मिक आयोजन के दौरान हुई चैन स्नैचिंग की वारदात में झुंझुनूं की रहने वाली बबिता उर्फ कविता (26) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

एएसआई सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जुलाई को भोलेश शर्मा ने रिपोर्ट दी थी कि चूरू रोड पर चल रहे धार्मिक आयोजन के दौरान उसकी पत्नी विजेता शर्मा और मोहल्ले की राधा पत्नी ओमप्रकाश सैन के गले से सोने की चैन किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ ली।

घटना के बाद आयोजकों ने कार्यक्रम स्थल को तुरंत सील कर CCTV फुटेज और वीडियोग्राफी की जांच शुरू कर दी। वीडियो में एक संदिग्ध महिला नजर आई, जिसकी पहचान के बाद झुंझुनूं जिले के चुड़ीना गांव निवासी बबिता उर्फ कविता पत्नी सोनू बावरी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने 26 वर्षीय बबिता उर्फ कविता पत्नी सोनू बावरी निवासी चुड़ीना झुंझुनू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। शेखावाटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट