इस बार प्रसाद बेचने की बात पर दुकानदार भिड़े, दहशत में आए भक्त
सीकर। राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में दुकानदारों की आपसी मारपीट का मामला सामने आया है।
नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच दो प्रसाद दुकानदारों में जमकर लात-घूंसे चले, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
प्रसाद बेचने को लेकर हुआ विवाद
घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है।
लखदातार ग्राउंड के पास आमने-सामने प्रसाद की दुकान लगाने वाले दो दुकानदारों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
भक्तों में दहशत, वीडियो वायरल
मारपीट के दौरान वहां से गुजर रहे श्रद्धालु दहशत में आ गए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे खाटूश्यामजी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुकानदारों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
हालांकि फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया
मामले में दोनों व्यक्तियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि इससे पहले भी खाटूश्यामजी में दुकानदारों द्वारा भक्तों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
उन मामलों में भी वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिला था
प्रशासन पर उठे सवाल
लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं से
- श्रद्धालुओं की सुरक्षा,
- मंदिर क्षेत्र में व्यवस्था,
- और दुकानदारों की मनमानी
को लेकर प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।