Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: सरसों के खेत में छिपे तेंदुए ने दो युवको पर किया हमला

खेत में काम कर रहे युवकों पर तेंदुए ने किया हमला, फैली दहशत

चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के धोधलिया गांव में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सरसों के खेत में छिपे तेंदुए ने दो युवकों पर अचानक हमला कर दिया।

सुबह 4 बजे खेत पहुंचे थे युवक

ग्रामीणों के अनुसार, 27 वर्षीय राकेश मेघवाल और 25 वर्षीय गोविंदराम सुबह करीब 4 बजे खेत में सरसों की फसल को पानी देने और लाइन बदलने गए थे।

सुबह करीब 7:30 बजे, फसल के बीच छिपे तेंदुए ने दोनों पर हमला कर दिया।

एक युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

हमले में राकेश मेघवाल के सिर में दो जगह गंभीर चोट आई है, जबकि गोविंदराम को भी चोटें लगी हैं।
शोर मचाने पर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को निजी वाहन से दिव्या अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में चल रहा इलाज

अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत दोनों का इलाज शुरू किया। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन राकेश की चोटें गंभीर हैं।

परिवार की स्थिति ने बढ़ाई चिंता

ग्रामीण दूलाराम ने बताया कि राकेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है और शादीशुदा है, उसका एक बेटा भी है।
वहीं गोविंदराम दो भाइयों में छोटा है, उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और दोनों भाई खेती-बाड़ी पर निर्भर हैं।

ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से कार्रवाई की मांग

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और तेंदुए को पकड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।