Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: जीजा-साली ने मिलकर रची अपराध की पूरी पटकथा

फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

फतेहपुर (सीकर)। प्रेम संबंध के चलते रची गई एक साजिश ने एक युवक की जान ले ली। चित्रकूट बालाजी धाम मंदिर के पीछे मोटरसाइकिल सहित जले हुए शव की गुत्थी को फतेहपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी सीता देवी (33) पत्नी कुलदीप, निवासी ठुईया, थाना भट्टू कला जिला फतेहाबाद (हरियाणा), हाल गारिंडा, फतेहपुर को गिरफ्तार किया है।


घटना का पूरा मामला

10 अक्टूबर 2025 को पूरण राम निवासी बूबना कुआ फतेहपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई दयाचंद जाट (50) की जली हुई लाश चित्रकूट बालाजी मंदिर के पीछे हाईवे 11 रोड पर मिली। उसके पास उसकी मोटरसाइकिल भी जली हुई हालत में पाई गई।

मृतक के परिजनों ने शक जताया था कि यह कोई सड़क हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है।


कैसे रची गई हत्या की साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि सीता देवी का अपने पति से झगड़ा होने के बाद वह पिछले 8-10 साल से फतेहपुर में किराए के मकान में रहती थी। वहीं उसकी पहचान दयाचंद से हुई, जो अविवाहित था।

सीता और दयाचंद के बीच प्रेम संबंध बने, लेकिन जब सीता ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया तो दयाचंद ने उसे बदनाम करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर सीता ने अपने जीजा पवन निवासी हुडेरा (हरियाणा) के साथ मिलकर दयाचंद को खत्म करने की योजना बनाई।

9 अक्टूबर की शाम को सीता दयाचंद को “होटल चलने” के बहाने लेकर गई। रास्ते में पवन और उसके साथी मिले, जिन्होंने दयाचंद को कार में डालकर रातभर मारपीट की और उसकी हत्या कर दी।

बाद में शव को मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे रखकर आग लगा दी ताकि यह हादसा लगे।


पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सीता देवी को गिरफ्तार किया।

मुख्य आरोपी जीजा पवन और उसके साथियों की तलाश के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। बताया गया है कि पवन आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ 6 आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं।