रायपुरा गांव में प्रेमी युगल के मिले शव
चूरू।जिले के रायपुरा गांव में सोमवार सुबह एक खेत की पानी की डिग्गी से युवक और युवती के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
तीन दिन से थे लापता
मुकेश कुमार (24) पुत्र सोहनराम मेघवाल और सपना (21) पुत्री राजूराम वाल्मीकि बीते तीन दिनों से लापता थे।
परिजनों ने रविवार को भानीपुरा थाना में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
शव डिग्गी में तैरते मिले
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव रायपुरा के पास एक खेत में बनी डिग्गी में दोनों के शव तैरते नजर आए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाला।
प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका
हेड कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था।
दोनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली।
पहचान और पोस्टमॉर्टम
शवों की पहचान परिजनों द्वारा करवाई गई। इसके बाद पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का बयान
मृतक मुकेश के पिता सोहनराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि
“रविवार को बेटा और सपना दोनों अचानक लापता हो गए थे। हमने तुरंत थाने में सूचना दी थी। सोमवार को डिग्गी में शव मिलने की खबर आई।”
घटना के बाद गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।