Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ की MD ड्रग्स जब्त

चार तस्कर गिरफ्तार, दो कारों से बरामद हुई एमडी ड्रग्स

रतनगढ़ (चूरू)। रतनगढ़ और हनुमानगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई में डेढ़ करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

मुखबिर की सूचना पर दबिश

रविवार रात पुलिस ने पड़िहारा और भोजासर के बीच दो कारों को रोककर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को 7 किलो 445 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली, जिसकी बाजार कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई।

गिरफ्तार आरोपी

सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में

  • नरसाराम विश्नोई (50), निवासी जैतपुरा, डेगाना
  • श्रवणराम विश्नोई (40)
  • राजेश (22)
  • स्वामी सत्यप्रकाश विश्नोई (50), निवासी भोपालगढ़, जोधपुर
    शामिल हैं। आरोपियों से दो कारें भी जब्त की गई हैं।

पंजाब ले जाई जा रही थी खेप

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नागौर से पंजाब एमडी ड्रग्स लेकर जा रहे थे। फिलहाल सभी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के बयान

आईजी बीकानेर हेमंत शर्मा ने कहा कि,

राज्य में नशाखोरी पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

मामले की जांच सरदारशहर डीवाईएसपी को सौंपी गई है।