Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: नाबालिग से मारपीट, कार में घुमाकर किया अपमान

होटल स्वीमिंग पूल में शुरू हुआ विवाद

रतनगढ़, चूरू | रतनगढ़ के एक होटल में स्वीमिंग पूल में नहाने पहुंचे नाबालिग के साथ जातिसूचक गालियां, मारपीट और अपमानजनक व्यवहार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता ने पुलिस थाने में चार युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।


होटल स्वीमिंग पूल में शुरू हुआ विवाद

पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 17 वर्षीय लड़का गांव के तीन दोस्तों के साथ होटल के पूल में नहाने गया था। इसी दौरान वहां मौजूद राजलदेसर निवासी रावल, जीवराज, राकेश सहित चार युवकों ने उससे जातिसूचक शब्द कहे और बेरहमी से मारपीट की।


जबरन कार में डालकर शहर में घुमाया

पीड़ित के पिता ने बताया कि मारपीट के बाद युवक नाबालिग को जबरन अपनी कार में डालकर रतनगढ़ शहर में घुमाते रहे। फिर एक सुनसान स्थान पर उसे कपड़े उतरवाकर ‘मूर्गा’ बनाकर अपमानित किया गया।


पुलिस ने दर्ज किया केस, डीवाईएसपी को सौंपी जांच

रतनगढ़ पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच डीवाईएसपी अनिल कुमार को सौंपी गई है।
पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।


परिजन बोले: मानसिक रूप से टूट गया है बच्चा

परिजनों ने बताया कि नाबालिग घटना के बाद सदमे में है और बेहद डरा हुआ है। उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।