Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: नाबालिग छात्रा की हत्या: 52 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार

आरोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन पर परिजन माने, धरना खत्म किया

चूरू बीदासर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा की हत्या के 52 घंटे बाद बुधवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया। अज्ञात हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन अस्पताल में धरने पर बैठे हुए थे। प्रशासन की समझाइश और पांच दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद देर शाम परिजन धरना समाप्त करने को राजी हुए।


तीन दिन से जारी था धरना

सोमवार सुबह छात्रा का शव घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर बीहड़ क्षेत्र में मिला था। इसके विरोध और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने बीदासर अस्पताल में धरना शुरू कर दिया।
मंगलवार सुबह थानाधिकारी दिलीप सिंह ग्रामीणों को समझाने पहुंचे, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे।
इसके बाद बीदासर एसडीएम अमीलाल यादव, सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार और डीएसपी दरजाराम भी मौके पर पहुंचे और बातचीत की।


समिति और प्रशासन के बीच हुई वार्ता

दोपहर 3 बजे धरनार्थियों की 12 सदस्यीय समिति ने प्रशासन से वार्ता की। प्रमुख मांगें थीं—

  • हत्या के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी
  • मेडिकल बोर्ड से करवाए गए पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग और रिपोर्ट परिजनों को सौंपना
  • यदि एक से अधिक आरोपी हों, तो मुख्य आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करना

करीब 40 मिनट चली वार्ता के बाद स्थिति सकारात्मक बनी।


5 दिन में गिरफ्तारी का आश्वासन

शाम करीब 6 बजे थानाधिकारी दिलीप सिंह ने फिर परिजनों से बात की और कहा कि 5 दिनों के भीतर मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसके बाद परिजन शव लेने पर तैयार हुए और देर रात धरना समाप्त किया।
बुधवार सुबह करीब 10 बजे अंतिम संस्कार किया गया।


मृतका की उम्र 17 वर्ष पाई गई

थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मृतका की आईडी वेरिफिकेशन में उसकी आयु 17 वर्ष पाई गई।
धरने के दौरान यह जानकारी भी सामने आई कि मृतका के पेट में भ्रूण था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।


जांच जारी

मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

**शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से

सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट**