नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
नाबालिग से दुष्कर्म के दर्ज प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी दबोचा
चूरू जिले के रतनगढ़ में कक्षा आठ की 13 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के दर्ज प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 वर्षीय इरफान लीलगर को गिरफ्तार कर लिया है।
डीवाईएसपी इनसार अली ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी कार्तिक फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
स्कूल जाते समय करता था परेशान
मामले के अनुसार, पीड़िता के पिता ने 19 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि इरफान स्कूल जाते समय नाबालिग को रास्ते में रोककर परेशान करता था।
पीड़िता ने बताया कि मोहल्ले की एक दुकान पर इरफान और उसके दोस्त लड़कियों से छेड़छाड़ करते थे तथा कुछ नाबालिग बच्चों को लड़कियों के मोबाइल नंबर और इंस्टाग्राम आईडी लाने के लिए डराते-धमकाते थे।
गली में बुलाकर बाइक पर ले गए नोहरे में
एक दिन कार्तिक ने नाबालिग को कहा कि इरफान बात करना चाहता है, पास वाली गली में आ जाओ। वहां से दोनों ने उसे बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाया और सरकणा शक्ति के पास स्थित एक नोहरे में ले गए।
घर पर जब लड़की नहीं मिली, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। मोहल्ले के एक युवक को वह रास्ते में मिली और वह उसे घर ले आया। इसके बाद लड़की ने पूरी घटना परिजनों को बताई, लेकिन सामाजिक डर के चलते तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अश्लील फोटो-वीडियो दिखाकर धमकाता था आरोपी
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों बाद इरफान फिर से उसे रास्ते में रोकने लगा और देह शोषण के लिए दबाव बनाने लगा। 15 नवंबर को पीड़िता ने परिवार को सब कुछ बताया, जिसके बाद परिजन आरोपी के घर बात करने गए।
वहां आरोपी ने धमकी दी कि उसके पास कई लड़कियों की अश्लील फोटो और वीडियो हैं। परिजनों ने उसका मोबाइल चैक किया, जिसमें कई आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें मिलीं। इसी दौरान इरफान मौके से फरार हो गया।
लव जिहाद के आरोप भी शामिल
परिजनों ने रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया कि आरोपी लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करवाने का दबाव बनाता है और इसके बदले रुपए प्राप्त करता है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी ने धमकी दी कि मौका मिलते ही वह उनकी बेटी को उठाकर ले जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई जारी, एक आरोपी फरार
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इरफान को गिरफ्तार कर लिया।
डीवाईएसपी इनसार अली ने कहा:
हम मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरा आरोपी जल्द ही हिरासत में होगा।
स्थानीय लोगों में रोष, सुरक्षित माहौल की मांग
इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है और लोग लड़कियों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को हर संभव कानूनी सहायता और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट