सीकर। खाटूश्यामजी मंदिर में एक दिलचस्प राजनीतिक दृश्य देखने को मिला, जब अंता उपचुनाव के बाद नरेश मीणा और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक साथ श्याम बाबा के दर्शन किए। दोनों नेताओं की यह संयुक्त मौजूदगी श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।
उपचुनाव बाद पहली बार पहुंचे खाटूश्यामजी
अंता उपचुनाव के बाद नरेश मीणा ने पहली बार खाटूश्यामजी पहुंचकर बाबा श्याम के चरणों में शीश नवाया।
बाबा श्याम की कृपा से मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। — नरेश मीणा
गुढ़ा पूरे समय रहे साथ
इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश में शांति, समृद्धि तथा जनकल्याण की कामना की।
