Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video: ACB का एक्शन : साल के पहले दिन ही रिश्वत लेते पुलिस वाला गिरफ्तार

नीमकाथाना में रिश्वतखोर हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

एसीबी की बड़ी कार्रवाई

सीकर | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की सीकर इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए
पुलिस थाना सदर नीमकाथाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार (HC नं. 171) को
10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

50 हजार की मांग, 20 हजार लेने थे

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि
परिवादी मनोज स्वामी के भाइयों को एक जमीन विवाद से जुड़े मामले (प्रकरण संख्या 406/2025) में
मुल्जिम नहीं बनाने और एफआईआर से नाम हटाने की एवज में
आरोपी ने कुल 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत के बाद बिछाया गया ट्रैप

रिश्वत की मांग से परेशान होकर परिवादी ने
एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर सीकर इकाई में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत का सत्यापन सही पाए जाने के बाद ट्रैप की योजना बनाई गई।

10 हजार लेते ही दबोचा

एसीबी के अनुसार

  • आरोपी पहले ही 31 दिसंबर 2025 को 10 हजार रुपए ले चुका था
  • शेष 10 हजार रुपए आज 1 जनवरी 2026 को लेने थे

जैसे ही परिवादी ने थाने में 10 हजार रुपए दिए,
एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया

खेतों में फेंके पैसे, फिर भी नहीं बच सका

रिश्वत लेते समय शक होने पर आरोपी ने
पुलिस थाने के पीछे खेतों में पैसे फेंक दिए,
लेकिन एसीबी टीम ने
मौके से ही आरोपी को पकड़ लिया
और फेंकी गई रिश्वत राशि को बरामद कर लिया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस

एसीबी महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता ने बताया कि
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर
अग्रिम अनुसंधान जारी है।

यह कार्रवाई

  • आईजी एसीबी जयपुर राजेश सिंह
  • एडीजी एसीबी स्मिता श्रीवास्तव
    के सुपरविजन में की गई।