Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: सरकारी अस्पताल में नवजात की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

अस्पताल प्रशासन ने जताई नवजात की गला घोंटकर हत्या की आशंका

चूरू, शहर के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नवजात शिशु की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।
अस्पताल प्रशासन ने गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई है।


जन्म के कुछ घंटे बाद मिली मौत की खबर

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, गांव अजीतसर निवासी 40 वर्षीय गुड्डी देवी ने बीती रात करीब 12:30 बजे एक नवजात पुत्र को जन्म दिया था।
प्रसव सामान्य था और डिलीवरी के बाद माँ और बच्चे दोनों को वार्ड में शिफ्ट किया गया था।

रातभर सब कुछ सामान्य था, लेकिन सुबह करीब 5 बजे नवजात का मामा उसे अचेत हालत में लेकर नीकू वार्ड पहुँचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


गले पर मिले संदिग्ध निशान, हत्या की आशंका

अस्पताल की प्राथमिक जांच में नवजात के गले पर निशान पाए गए हैं।
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार ने बताया —

“नवजात के गले पर संदिग्ध निशान दिखाई दिए हैं। इससे प्रथम दृष्टया गला घोंटने की संभावना लग रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।”


पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम से होगा खुलासा

घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया —

“नवजात को परिजन सुबह मृत अवस्था में नीकू वार्ड लाए। अस्पताल प्रशासन ने इसे संदिग्ध मौत बताया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।”

पुलिस ने प्रसूता, परिजनों और अस्पताल स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा।