Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Vidoe News – दो कारों की भिड़ंत में तीन महिलाओं सहित 9 घायल

एक गंभीर घायल को किया प्राथमिक उपचार के बाद रैफर

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत)। रतनगढ़ के टीडियासर गांव के पास मंगलवार को नेशनल हाइवे 11 पर दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित 9 लोग घायल हुए हैं।

घटना में शामिल एक कार में फतेहपुर निवासी एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। वे बीकानेर के छुछक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। दूसरी कार में श्रीगंगानगर निवासी लोग सीकर में एडमिशन के लिए यात्रा कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार और लापरवाही से हादसा हुआ। सूचना मिलते ही टोल एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया।

कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका ने भी एम्बुलेंस के साथ अस्पताल पहुंचकर घायलों की मदद की। अस्पताल में एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है।

रतनगढ़ पुलिस ने बताया,

“मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया। हादसे की जांच की जा रही है।”

घटना के बाद जिला अस्पताल और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।