टोल नाके पर दंपती की कार से 984 ग्राम अफीम जब्त
चूरू, जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम तस्करी में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। घटना ढाढर टोल नाके की है, जहां दिल्ली नंबर की कार से 984 ग्राम अफीम बरामद की गई। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है।
परिवार जैसा माहौल बनाकर पुलिस को देने की कोशिश की चकमा
तस्कर दंपती पुलिस की नजरों से बचने के लिए सामान्य यात्रियों की तरह यात्रा कर रहा था।
कार में महिला और पुरुष बैठे थे ताकि किसी को शक न हो और परिवार जैसा माहौल नजर आए।
गुप्त सूचना पर नाकाबंदी, दिल्ली नंबर की कार रोकी
सदर पुलिस और डीएसटी टीम को अफीम तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर टीम ने ढाढर टोल नाके पर नाकाबंदी कर रतननगर दिशा से आ रही दिल्ली नंबर की कार को रोका।
शुरुआती जांच में कुछ संदिग्ध नहीं लगा, लेकिन गहन तलाशी में कार से 984 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पंजाब के भटिंडा के दंपती गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- बादल सिंह (30) निवासी गंगा नथाना, भटिंडा (पंजाब)
- तरसेम कौर (25) उसकी पत्नी
के रूप में हुई है।
दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
किस नेटवर्क से जुड़े थे, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दंपती किस तस्करी नेटवर्क से जुड़े थे और अफीम कहां ले जाई जा रही थी।
मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी रामनिवास को सौंपी गई है।
कार्रवाई में कई पुलिसकर्मी रहे शामिल
ऑपरेशन में सदर थानाधिकारी मोटाराम,
डीएसटी प्रभारी जयप्रकाश झाझड़िया,
हेड कॉन्स्टेबल बिरमा देवी,
कॉन्स्टेबल सरजीत सिंह और धर्मेंद्र शामिल रहे।