गैंग से जुड़ा आरोपी खेत जाते समय पकड़ा गया, पुलिस रिमांड पर भेजा गया
रतनगढ़ (चूरू), जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत रतनगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण गिरोह से जुड़े एक सक्रिय सदस्य को दो अवैध पिस्टल और 28 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
लधासर-जालेऊ सड़क पर दबोचा गया आरोपी
एसपी जय यादव ने बताया कि आईजी बीकानेर रेंज के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों व संगठित अपराधों के खिलाफ ऑपरेशन वज्र चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर रतनलाल जाप्ते के साथ गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार हैं।
सूचना पर लधासर-जालेऊ रोड पर दबिश दी गई, जहां पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम महिपालसिंह पुत्र बद्रीसिंह निवासी लधासर बताया।
बिना लाइसेंस के मिले हथियार
तलाशी के दौरान महिपालसिंह के पास से दो पिस्टल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जब हथियारों के लाइसेंस की जानकारी ली गई तो आरोपी ने लाइसेंस नहीं होना बताया। इस पर उसे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस रिमांड पर भेजा गया
पुलिस ने आरोपी को स्थानीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की जांच एएसआई जयप्रकाश को सौंपी गई है। जांच के दौरान गैंग कनेक्शन और हथियारों की सप्लाई चैन की गहराई से छानबीन की जाएगी।