Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News:नशे में स्कूल पहुंचे पीटीआई पर हंगामा, ग्रामीणों ने घेरा

झारिया स्कूल में पीटीआई के नशे में हंगामे पर ग्रामीणों का विरोध

चूरू, झारिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब पीटीआई राजदीप लांबा स्कूल में नशे की हालत में पहुंचा और अभद्र व्यवहार करने लगा।

ग्रामीणों ने जताया विरोध, कमरे में किया बंद
घटना से नाराज ग्रामीणों ने पीटीआई को पकड़कर स्कूल के कमरे में बंद कर दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सीबीईओ कार्यालय से दो प्रतिनिधि और दूधवाखारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

मेडिकल जांच में हुई शराब की पुष्टि
थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि पीटीआई का दूधवाखारा पीएचसी में मेडिकल मुआयना कराया गया, जिसमें ब्लड सैंपल में एल्कोहल की पुष्टि हुई है। नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी

शिकायतों की झड़ी, ग्रामीणों ने दी चेतावनी
कार्यवाहक प्रिंसिपल मो. सलीम ने शिक्षा विभाग में अवांछित आचरण की शिकायत दी है। ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की ओर से भी सीबीईओ को लिखित में शिकायत दी गई है जिसमें कहा गया है कि पीटीआई स्कूल में नशे की हालत में आता है, गाली-गलौच करता है और जान से मारने की धमकी देता है।

सरपंच प्रतिनिधि ने भी दर्ज कराई एफआईआर
गांव के सरपंच प्रतिनिधि निसार खान ने भी दूधवाखारा थाने में शिकायत दी है कि पीटीआई ने उन्हें देखकर आक्रोश में मारपीट की कोशिश की

विभागीय कार्रवाई के संकेत
सीबीईओ कार्यालय से पहुंचे आरपी विनय सोनी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर विभागीय निर्देशों के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी