Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News- जिले में तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर

बारिश से राहत, तापमान में गिरावट

चूरू सुभाष प्रजापत। पश्चिम विक्षोभ के असर से चूरू जिले में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी बारिश हुई।
रतनगढ़, राजलदेसर, पड़िहारा, सरदारशहर और सुजानगढ़ में एक इंच से अधिक पानी गिरा।

तापमान में गिरावट, किसानों को राहत
मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया, जो सोमवार के मुकाबले 7.2 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान भी 22.1 डिग्री पर आ गया।
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश का यह दौर खेतों में नमी बढ़ाने और खरीफ फसलों की बुवाई में मददगार होगा।

बारिश के आंकड़े

  • राजलदेसर: 35 मिमी
  • सुजानगढ़: 29 मिमी
  • छापर: 24 मिमी
  • बीदासर: 15 मिमी
  • रतनगढ़: 5 मिमी
  • चूरू: सोमवार रात 18.8 मिमी और मंगलवार सुबह 1.6 मिमी

जलभराव से लोगों को दिक्कत
रतनगढ़ और राजलदेसर के बाजारों में जलभराव की समस्या बनी रही। सुभाष चौक, गांधी चौक, स्टेशन रोड सहित कई इलाकों में पानी भर गया। परसनेऊ गांव में भी कई घरों में पानी घुस गया

मौसम विशेषज्ञ की राय
मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक,

अभी मानसून पूर्वोत्तर भारत में है। राजस्थान में 25 जून तक मानसून प्रवेश करने की संभावना है। फिलहाल बारिश पश्चिम विक्षोभ से हो रही है, जो अगले दो दिन और रह सकती है। इसके बाद तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी।

खरीफ फसलों के लिए अच्छा समय
विशेषज्ञों के अनुसार, नरमा और मूंगफली की फसल के लिए यह बारिश फायदेमंद है। किसान अगेती बुवाई की तैयारी कर सकते हैं।
यदि अगले हफ्ते भी बारिश का यही दौर जारी रहा, तो खेतों की नमी से फसलों की बुवाई आसान हो जाएगी।