Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

पासिंग आउट परेड में बेटे ने मां को पहनाई सोने अंगूठी, खुशी से रो पड़ी मां, Viral Video देख इमोशनल हुए लोग

Rajasthani Viral Video: राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग इमोशनल हो जा रहे हैं। यह वीडियो राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के पासिंग आउट परेड का है। पासिंग आउट परेड के दौरान 19 युक्त पुलिसकर्मी अपनी मां को सामान पूर्वक सोने की अंगूठी पहना है जिसे देखकर उनके माँ रोने लगती है।

मां बेटे के अनमोल पल का वीडियो हुआ वायरल

इंस्टाग्राम पर vijay_sharma_0612 नाम के यूजर ने शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि जब पीरियड समाप्त होता है तो पुलिसकर्मी अपने परिवार के पास जाता है और अपनी मां को सोने की अंगूठी पहनाता है। यह अंगूठी न केवल उनके प्रति सम्मान का प्रतीक है बल्कि संघर्ष और समर्पण का भी प्रतीक है जो हर मां अपने बच्चों के लिए करती है।

खुशी से रो पड़ी पुलिसकर्मी की मां

जैसे ही बेटे ने अपनी मां को सोने की अंगूठी पहनाई मां की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। आसपास के लोग भी इस भावनात्मक पाल को देखकर रो पड़े। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। यूज़र ने कहा कि मां के त्याग का कीमत कोई भी नौकरी या पद नहीं चुका सकता।