Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video : सुनसान जगह टीनशैड का मकान: संदिग्ध अवस्था: 2 युवक और 6 युवतियां गिरफ्तार

संगम चौराहे के पास दबिश, कैफे व स्पा संचालकों में हड़कंप

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत), चूरू जिले के रतनगढ़ शहर में पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में संचालित होटल, कैफे और स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया।

डीवाईएसपी के नेतृत्व में दबिश

पुलिस को अनैतिक गतिविधियों के संचालन की सूचना मिलने पर डीवाईएसपी इनसार अली के नेतृत्व में टीम ने संगम चौराहे के पास एक सुनसान जगह स्थित टीनशैड के मकान पर दबिश दी। यहां दो युवक और छह युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिलीं।

थाने लाकर की गई पूछताछ

दबिश के बाद पुलिस सभी को डिटेन कर थाना लेकर आई। सीआई गौरव खिड़िया ने बताया कि मौके से

  • हरियाणा निवासी 40 वर्षीय कुलदीप यादव,
  • श्रीगंगानगर निवासी 28 वर्षीय सागर बावरी,
    सहित छह युवतियां संदिग्ध अवस्था में पाई गईं।

युवतियों की उम्र 25 से 35 वर्ष

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार की गई युवतियों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है। सभी आठों लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि रतनगढ़ क्षेत्र में संचालित कैफे, स्पा सेंटर और होटलों में इस तरह की गतिविधियों की शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया था।

यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की अवांछित गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, — पुलिस प्रशासन