“पुलिस ने लौटाए 89 हजार रुपए आप भी सावधान रहें।”
रतनगढ़ (चूरू) में साइबर ठगी के एक मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित को बड़ी राहत मिली है।
बैंक खाते से रुपए निकलने की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परिवादी को 89 हजार रुपए वापस दिलवाए।
कैसे हुआ साइबर फ्रॉड
मामला रतनगढ़ क्षेत्र के गांव टीडियासर निवासी फूलचंद नैण से जुड़ा है।
परिवादी ने बताया कि उसके मोबाइल पर अचानक खाते से रुपए निकलने के मैसेज आने लगे।
घबराकर उसने गूगल पे कस्टमर केयर का नंबर इंटरनेट पर सर्च कर फोन किया।
पहली बार कॉल कट हो गई, लेकिन बाद में रिफंड के नाम पर एक लिंक भेजा गया।
जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, खाते से करीब एक लाख रुपए निकल गए।
1930 पर शिकायत बनी सहारा
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जहां से उसे साइबर हेल्पलाइन 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई।
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस की साइबर टीम अलर्ट हुई और त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस की तत्परता से 89 हजार लौटे
पुलिस की प्रभावी कार्रवाई के चलते
89 हजार रुपए परिवादी के खाते में वापस डलवाए गए।
यह पूरी कार्रवाई सीआई गौरव खिड़िया के निर्देशन में की गई।
इस सफल ऑपरेशन में कांस्टेबल मुकेश और महेंद्र की विशेष भूमिका रही।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि—
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
- कस्टमर केयर नंबर केवल आधिकारिक ऐप या वेबसाइट से ही लें
- साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं
Shekhawati Live आपसे आग्रह करता है कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और इस खबर को दूसरों तक जरूर पहुंचाएं।
शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट