Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: जेसीबी से नींव की खुदाई के दौरान हुआ हादसा, पड़ौस के मकान ढहे

बड़ा हादसा टला, मौके पर अफरा-तफरी मची

रतनगढ़ (चूरू),रतनगढ़ शहर के वार्ड संख्या 31 में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब मकान की नींव खुदाई के दौरान दो पास के मकान अचानक ढह गए

गनीमत रही कि घटना के समय कोई व्यक्ति मकान के अंदर मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। हालांकि, घरेलू सामान दबकर पूरी तरह नष्ट हो गया, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है


हादसा कैसे हुआ?

घटना महेंदीपुर बालाजी मंदिर के पास गली की है, जहां पवन पुत्र बाबूलाल जालान अपने नोहरे में मकान निर्माण करा रहे थे।

गुरुवार से नींव की खुदाई शुरू हुई थी। शुक्रवार शाम जेसीबी से खुदाई के दौरान
पास ही स्थित नारायण चौधरी और कमल सांगानेरिया के मकानों का आधा हिस्सा भरभराकर गिर गया


मौके पर मची अफरा-तफरी

जब मकान गिरने की आवाज आई तो परिवार के सदस्य भागकर बाहर निकले और किसी तरह जान बचाई।
घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।



पीड़ित और निर्माणकर्ता में बातचीत जारी

घटना के बाद पीड़ित परिवार और मकान निर्माणकर्ता के बीच मुआवज़े व जिम्मेदारी को लेकर बातचीत चल रही थी।
समाचार लिखे जाने तक कोई आधिकारिक सहमति नहीं बन पाई थी।