आरोपी ने वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत )। जिले के रतनगढ़ तहसील के एक गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांव की एक नाबालिगा से चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दी कि उसका पति खेत में ढाणी बनाकर रहते हैं। घटना के समय वह अपने दो बेटों के साथ घर पर सो रही थी, जबकि नाबालिग बेटी आंगन में चारपाई पर सो रही थी।
रात में गांव का पड़ोसी मुकेश चुपके से ढाणी में घुस आया। उसने नाबालिगा के साथ अश्लील हरकतें की और फिर चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया। आरोपी ने घटना का वीडियो बनाकर किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी।
जब आरोपी ने दोबारा नाबालिगा को अकेले मिलने के लिए बुलाया, तो उसने मां से आपबीती बताई। परिजनों ने आरोपी के परिवार को उलाहना दी, लेकिन आरोपी ने नाबालिगा को उठाकर ले जाने और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, इस दौरान जाति सूचक गालियां भी दी गईं।
पुलिस ने पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।