Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: ट्रक की स्टेपनी में छिपाई थी 81 लाख की अफीम

81 लाख की अफीम बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार

रतनगढ़ (चूरू)। रतनगढ़ पुलिस ने मेगा हाईवे पर मालासर टोल प्लाजा के पास
मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए
एक ट्रक से 16 किलो 195 ग्राम अफीम बरामद की है।

स्टेपनी में छुपा रखे थे छह पैकेट

थानाधिकारी सीआई गौरव खिड़िया ने बताया कि
गश्त के दौरान रतनगढ़ की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान ट्रक की स्टेपनी (स्पेयर टायर) से
अफीम के छह पैकेट बरामद हुए।

81 लाख रुपए का मादक पदार्थ जब्त

पुलिस के अनुसार जब्त की गई अफीम और ट्रक का
बाजार मूल्य करीब 81 लाख रुपए आंका गया है।
अफीम को तस्करी के उद्देश्य से बेहद शातिर तरीके से छुपाया गया था।

32 वर्षीय चालक गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से
प्रतापगढ़ जिले के धामनिया जागीर निवासी
32 वर्षीय घनश्याम कुमावत
को गिरफ्तार किया है।

आरोपी गुजरात से खाली ट्रक लेकर हनुमानगढ़ की ओर जा रहा था।

एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर
ट्रक को जब्त कर लिया है।
अफीम की सप्लाई चेन और नेटवर्क को लेकर
आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।