हल्की बरसात से उमस बढ़ी, नगर पालिका की व्यवस्थाएं हुई नाकाम; स्कूली बच्चों व राहगीरों को पानी में चलना पड़ा
रतनगढ़ (चूरू), शहर में शुक्रवार को मात्र 10 मिनट की हल्की बरसात ने नगरपालिका के पानी निकासी के दावों की पोल खोल दी। शहर के अगुण बाजार, आथुना बाजार, उत्तरादा बाजार और घंटाघर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे राहगीरों, दुकानदारों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बरसात कम, परेशानी ज्यादा
बारिश हल्की थी, लेकिन निकासी व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण पानी बाजारों में भर गया। पैदल चलने वालों को कीचड़ और पानी में चलना पड़ा, वहीं महिलाओं और बच्चों को नालियों के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।
नगरपालिका की ‘मिट्ठू मियां’ छवि सवालों में
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगरपालिका हर साल लाखों रुपए खर्च कर सफाई और नाली निर्माण का दावा करती है, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। 10 मिनट की बारिश में मुख्य बाजारों में पानी जमा होना प्रशासन की लापरवाही का उदाहरण है।
बच्चे और व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित
बारिश के दौरान स्कूल से लौट रहे छोटे बच्चे और महिलाएं जलभराव में परेशान होते नजर आए। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों की आवाजाही ठप हो गई, जिससे उनका कारोबार प्रभावित हुआ।