पत्नी के कथित अवैध संबंध और ससुराल पक्ष पर लगाए गए आरोप
रतनगढ़,सुभाष प्रजापत। पत्नी के कथित अवैध संबंधों और ससुराल पक्ष द्वारा मानसिक दबाव के आरोपों से जुड़े एक युवक की आत्महत्या के मामले में शनिवार को ग्रामीणों का आक्रोश सामने आया।
दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस थाना रतनगढ़ में प्रदर्शन किया।
लिंक रोड से थाने तक प्रदर्शन
ग्रामीणजन लिंक रोड के पास एकत्रित हुए और
कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका तथा
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तहसील अध्यक्ष विक्रमसिंह के नेतृत्व में
नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने पहुंचे।
थानाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शनकारियों ने सब-इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र को
थानाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
क्या है पूरा मामला
ग्रामीणों के अनुसार, 27 दिसंबर को
गांव बछरारा निवासी राकेश नायक की खेत में आत्महत्या कर ली थी।
परिजनों का आरोप है कि राकेश ने मृत्यु से पहले
सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर
पत्नी के एक रिश्तेदार के साथ अनुचित संबंधों और
ससुराल पक्ष द्वारा मानसिक प्रताड़ना की बात कही थी।
पीड़ित परिवार को न्याय की मांग
ग्रामीणों ने मांग की कि
- वीडियो व अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोषियों की पहचान की जाए
- मामले में कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई हो
- पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए
कई लोग रहे मौजूद
प्रदर्शन के दौरान
संदीप सिंह भोजासर, ओमप्रकाश नैण, बाबूलाल, ताराचंद, संजय नायक, बुधाराम, लालचंद सोनी, भादरमल, सुगनाराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों की चेतावनी
ग्रामीणों ने चेताया कि यदि समय रहते
निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं हुई,
तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।