युवक की मौत के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल
रतनगढ़,सुभाष प्रजापत। तहसील के गांव बछरारा में एक 26 वर्षीय युवक द्वारा सुसाइड करने के मामले में एक विडियो वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने शनिवार, 27 दिसंबर को खेत में आत्महत्या कर ली थी । अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है , मृतक की पहचान बछरारा निवासी राकेश (26) के रूप में बताई जा रही है। आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में युवक ने अपनी मौत के कारणों का उल्लेख किया है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। हम किसी भी वायरल वीडियो और उसमे लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं करते है। यह पुलिस जाँच का विषय है।