सीकर। सीकर कलेक्ट्रेट परिसर को सोमवार सुबह आरडीएक्स से उड़ाने की ई-मेल धमकी मिली, जिससे पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह धमकी उस समय मिली जब मुख्य सचिव सुधांशु पंत की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होनी थी।
मेल से मिली धमकी, परिसर खाली करवाया गया
सुबह करीब 9:30 से 10 बजे के बीच सीकर कलेक्टर की मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया, जिसमें किसी ग्रुप के नाम से कलेक्ट्रेट को उड़ाने की बात कही गई थी। जैसे ही सूचना मिली, कलेक्टर को अवगत करवाया गया और तुरंत परिसर खाली करवा दिया गया।
सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और पुलिस, डॉग स्क्वॉड टीम ने सर्चिंग शुरू की। मौके पर सीओ सिटी प्रशांत किरण और कोतवाली पुलिस टीम पहुंची।
बैठक स्थल बदला गया
मुख्य सचिव की बैठक सुबह 11 बजे प्रस्तावित थी। अधिकतर अधिकारी पहले ही पहुंच चुके थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से बैठक स्थल को बदलकर सीकर पुलिस लाइन स्थित अन्वेषण भवन में स्थानांतरित किया गया।
कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल
इस धमकी पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा:
“राजस्थान में क्या हो रहा है? मुख्यमंत्री को 3 बार धमकी और अब जिला कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी! राज्य की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है।”
डोटासरा ने कहा कि दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होना है और उससे पहले ऐसी घटनाएं सरकार की नाकामी को उजागर करती हैं।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
- 3 अप्रैल को जयपुर कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
- मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जेल से भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही है और मेल की जांच की जा रही है। साइबर टीम भी सक्रिय है ताकि मेल भेजने वाले की पहचान की जा सके।