सीएमएचओ की रिपोर्ट पर 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
चूरू, राजस्थान सरकार की राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) में चूरू जिले से बड़ा घोटाला सामने आया है। इस घोटाले में इलाज से ज्यादा कमीशन और ओटीपी का खेल चलता रहा।
सीएमएचओ ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा की जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉ. पवन जांगिड़, डॉ. कविता धनकड़ और फार्मा स्टोर संचालक नवीन शर्मा सहित 9 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।
दवाओं व जांच में गड़बड़ी
जांच में सामने आया कि —
- शिवम ड्रग्स ने आरजीएचएस योजना के तहत 77 लाख 34 हजार रुपये की दवाएं बेचीं।
- विभागीय अनुमति के बिना नाड़ी तरंगिणी मशीन से प्रति जांच 500 रुपये वसूले गए।
- रोगियों को निजी आयुर्वेदिक लैब में भेजा गया।
- निरीक्षण के दौरान सरकारी अस्पताल की 16 बंडल परामर्श पर्चियां मेडिकल स्टोर से बरामद हुईं।
संगठित षड्यंत्र का आरोप
सीएमएचओ ने रिपोर्ट में लिखा कि यह पूरा मामला राजकोष को नुकसान पहुंचाने और कूटरचित दस्तावेजों से अवैध लाभ लेने का संगठित षड्यंत्र है।
नामजद आरोपित
पुलिस ने जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया है, वे हैं –
- डॉ. पवन जांगिड़ (आयुर्वेद डॉक्टर, चूरू)
- डॉ. कविता धनकड़ (आयुर्वेद डॉक्टर, चूरू)
- नवीन शर्मा (फार्मा स्टोर संचालक)
- दीपक (शिवम आयुर्वेदिक ड्रग्स)
- सुशीला शर्मा
- मनोज कुमार (आरजीएचएस कार्ड धारक)
- कृष्णा देवी
- महीप पूनियां
- एक अज्ञात आरोपी
सीएमएचओ का बयान
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया —
सरकार के आदेश पर यह मामला दर्ज कराया गया है। 110 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी गई है। इसमें रोगियों के नाम, पंजीयन पर्चियां और क्रमांक नंबर तक शामिल हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में एक महिला आयुर्वेद डॉक्टर ने शिकायत दी थी कि उसके नाम की मोहर और साइन का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
पुलिस जांच जारी
कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब यह देखना होगा कि सरकारी योजनाओं में हुए इस घोटाले में और कौन-कौन से नाम सामने आते हैं।