Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: सड़क हादसे में बेटे की मौत, पिता घायल

लोक परिवहन बस और जीप के बीच हुई जोरदार टक्कर

चूरू, राजलदेसर कस्बे के कॉलेज के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दसूसर निवासी मदन सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके पिता विशाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की पूरी जानकारी

घटना बीकानेर से रतनगढ़ की ओर जा रही लोक परिवहन बस और सामने से आ रही जीप के बीच टक्कर के कारण हुई।
जीप में सवार मदन सिंह और उनके पिता विशाल सिंह गांव तोलियासर में अपने रिश्तेदारों के पास जा रहे थे।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

घायल को किया गया रेफर

घायल विशाल सिंह को पहले राजलदेसर अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रतनगढ़ रेफर कर दिया गया।
रतनगढ़ जिला अस्पताल से भी हायर सेंटर रेफर करने की जानकारी सामने आई है।

पुलिस ने जांच शुरू की

राजलदेसर पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।