सीकर से लौटते समय बोलेरो से टकराई कार, चार घायल
चूरू, चूरू जिले के सालासर रोड पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में हनुमानगढ़ निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वे सीकर जिले से किसी गमी में शामिल होकर लौट रहे थे।
हादसा गांव कुसुमदेसर व मैणासर के बीच हुआ
पुलिस के अनुसार, सालासर सड़क मार्ग पर कुसुमदेसर व मैणासर गांवों के बीच यह हादसा हुआ। सामने से आ रही बोलेरो ने कार को टक्कर मार दी। कार में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों की पहचान
घटना में घायल व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई:
- मुकेश (30 वर्ष)
- श्रवण सिंह (60 वर्ष)
- कविता कंवर (32 वर्ष)
- मंजू कंवर (57 वर्ष)
चारों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बोलेरो चालक मौके से फरार
बोलेरो चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पुलिस ने किया मौका मुआयना
हैड कांस्टेबल भंवरलाल ने बताया कि:
“घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।”
स्थानीय लोगों में रोष
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।