बोलेरो-कार भिड़ंत: बीडीओ घायल, 1 की मौत
सीकर, सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गुंगारा मोड़ के पास एक i 20 कार और बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में i20 कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि नीमकाथाना बीडीओ मानसिंह पूनिया सहित बोलेरो में सवार 6 लोग घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस के अनुसार, नीमकाथाना बीडीओ मानसिंह पूनिया अपने सरकारी वाहन बोलेरो में सीकर जिला परिषद कार्यालय में आयोजित मीटिंग में शामिल होकर लौट रहे थे। उनके साथ ड्राइवर बलदेव, अशोक कुमार, नरेश कुमार, प्रेमकुमार और धर्मपाल भी सवार थे।
इसी दौरान गुंगारा मोड़ से पहले तेज रफ्तार में आ रही i20 कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एसके अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रशासनिक हलचल
हादसे की जानकारी मिलते ही दादिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सीकर एडीएम रतन कुमार और जिला परिषद सीईओ राजपाल भी एसके अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
क्या बोले पुलिस अधिकारी ?
दादिया एसएचओ अशोक झाझड़िया ने बताया,
i 20 कार काफी तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर बोलेरो से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
घायलों की स्थिति
- मानसिंह पूनिया (BDO, नीमकाथाना)
- बलदेव (ड्राइवर)
- अशोक कुमार
- नरेश कुमार
- प्रेमकुमार
- धर्मपाल
- पंकज (ई20 कार सवार, मृतक)
घायलों को सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।