बेकाबू कार पेड़ से टकराई, पेड़ के भी उड़े परखच्चे
चूरू । जिले के सुजानगढ़ कस्बे के पास स्थित गुलेरिया गांव में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार एक नीम के पेड़ से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक कार में बुरी तरह फंस गए।
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दोनों युवकों की मौत
हादसे में जान गंवाने वाले युवक:
- शिवचंद पुत्र सोहनराम नायक (उम्र 23 वर्ष)
- रामनिवास पुत्र अन्नाराम नायक (उम्र 17 वर्ष)
— दोनों निवासी गुलेरिया गांव
“घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।”
— श्याम स्वर्णकार, हारे का सहारा टीम संयोजक
स्थानीय लोग और एंबुलेंस ने निभाई अहम भूमिका
मौके पर होटल संचालक रमजान, साजिद, देवी सिंह सहित अन्य लोग भी पहुंचे और हारे का सहारा संस्था के संयोजक श्याम स्वर्णकार व एम्बुलेंस चालक भरत की सहायता से दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला गया।
अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
राजकीय बगड़िया अस्पताल सुजानगढ़ में डॉ. अशोक बुढ़ानिया ने युवकों को मृत घोषित किया। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस पहुंची मौके पर, जांच जारी
सुजानगढ़ कोतवाली के हेड कांस्टेबल पोकर मल मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू की। हादसे की वजह तेज रफ्तार और वाहन का नियंत्रण खोना मानी जा रही है।
पेड़ भी टूटा, हादसे की भयावहता हुई साफ
हादसे में कार जिस नीम के पेड़ से टकराई, वह टूटकर गिर गया। कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई, जिससे हादसे की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।