बस का स्टेयरिंग फेल, फर्स्ट ग्रेड परीक्षा देने जा रहे थे कई छात्र
रतनगढ़ (चूरू), नेशनल हाइवे 11 पर रतनगढ़ के पास उस समय हंगामा हो गया जब सरदारशहर से जयपुर जा रही रोडवेज बस अचानक तकनीकी खराबी के कारण रास्ते में ही बंद हो गई।
बस का स्टेयरिंग फेल, सड़क किनारे रुकी
सुबह 6 बजे सरदारशहर से रवाना हुई बस पहले मालासर गांव में खराब हुई, फिर जैसे-तैसे रतनगढ़ तक पहुंचाई गई। रतनगढ़ से दोबारा रवाना होते ही जयपुर पुलिया के पास बस का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे रोका।
यात्रियों में आक्रोश, पैसे लौटाने की मांग
करीब पांच दर्जन सवारियों से भरी बस में सवार यात्रियों ने जब देखा कि दूसरी बस नहीं पहुंच रही, तो आक्रोशित होकर उन्होंने कोटा जा रही रोडवेज बस को रोक लिया।
यात्रियों ने रोडवेज प्रशासन से टिकट के रुपए वापस लौटाने की मांग करते हुए विरोध दर्ज कराया।
फर्स्ट ग्रेड परीक्षा देने जा रहे थे कई छात्र
बस में सीकर परीक्षा केंद्र की ओर जा रहे अभ्यर्थी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में देरी होने से उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा।
डेढ़ घंटे बाद दूसरी बस पहुंची
करीब डेढ़ घंटे की अफरा-तफरी और विरोध के बाद रोडवेज की दूसरी बस पहुंची, जिसके बाद सभी यात्री जयपुर के लिए रवाना हो पाए।
स्थानीय लोग भी जुटे मौके पर
घटना के समय जयपुर पुलिया पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से समय पर वैकल्पिक इंतजाम करने की मांग की।