Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News- कार बैक करते समय मासूम को कुचला, हादसा सीसीटीवी में कैद

बेकाबू कार से बड़ा हादसा, मासूम का हाथ काटना पड़ा

सादुलपुर (सुभाष प्रजापत), सादुलपुर के वार्ड 32 में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। 1 जून की रात 9:15 बजे घर के बाहर खाना खाने के बाद परिवार के लोग सीढ़ियों पर बैठे थे। इसी दौरान पास में रहने वाला सचिन अपनी कार को रिवर्स कर रहा था, लेकिन अचानक तेज रफ्तार में कार पीछे आई और कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में पांच लोग घायल हुए, जिनमें सबसे बुरी तरह मासूम हेमंत फंस गया। वह घर की सीढ़ी और कार के बीच में दब गया। हादसे के बाद हेमंत को गंभीर हालत में राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का बायां हाथ बुरी तरह कुचल गया था और उसे कलाई से काटना पड़ा।

दादा पोते को गोद में लेकर रोते रहे
घटना के समय दादा गोपीराम भी वहीं मौजूद थे। हादसे में खुद को बचाते हुए वह दूर जा गिरे। इसके बाद उन्होंने पोते को गोद में उठाकर सड़क पर बैठकर चीखना शुरू कर दिया। इस दर्दनाक दृश्य ने पूरे मोहल्ले को झकझोर दिया। आसपास के लोगों ने भी तत्काल अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

दादी बाल-बाल बचीं
दादी माया देवी ने हादसा होते देखा तो फौरन घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई। वहीं पास में खड़ा रुद्राक्ष भी कार की चपेट में आकर दूर जा गिरा। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया।

पुलिस ने दर्ज किया केस
घायल हेमंत के चाचा कन्हैयालाल वर्मा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी सचिन कुमार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गंभीर चोट पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच डीएसपी स्तर पर की जा रही है।

यह दर्दनाक हादसा लोगों को एक बार फिर सतर्क रहने की सीख दे गया कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।