बारिश से गिरी पुरानी हवेली का छज्जा, एक की मौत
सरदारशहर (चूरू)सुभाष प्रजापत, शहर में सोमवार सुबह हुई 49 मिमी तेज बारिश ने जहां पूरे शहर को जलमग्न कर दिया, वहीं लेडिज मार्केट में एक बड़ा हादसा भी हो गया। बाजार की एक पुरानी हवेली का छज्जा गिरने से 1 व्यक्ति की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि 6 अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं।
छज्जा गिरा, मलबे में दबे लोग
हादसे में 60 वर्षीय निराणाराम पूनिया, निवासी बीदावतान (उदासर), की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 35 वर्षीय महेन्द्र सैनी, निवासी सरदारशहर, गंभीर रूप से घायल हुआ। हादसे के वक्त बाजार में भारी भीड़ थी और लोग खरीदारी कर रहे थे। अचानक गिरा छज्जा भगदड़ का कारण बना।
स्थानीय लोगों ने चलाया राहत कार्य
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और लगभग 15 मिनट की मशक्कत के बाद मलबे में दबे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। घायल महेन्द्र सैनी को राजकीय उप जिला अस्पताल, सरदारशहर में प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया।
बाजार बंद, माहौल गमगीन
छज्जा गिरने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और मृतक के परिवार को सूचना दी गई। निराणाराम पूनिया घरेलू सामान लेने आए थे। उनके दो बेटे हैं — संजय और मोहरसिंह। अस्पताल पहुंचने पर परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था।
बारिश बनी आफत
- सुबह 9 से 11 बजे तक दो घंटे में 49 मिमी बारिश दर्ज हुई।
- घंटाघर रोड, ताल मैदान गेट से मुख्य बाजार तक की सड़कें दरिया बन गईं।
- दुकानों के अंदर और बाहर पानी भर गया, व्यापार पूरी तरह ठप हो गया।
- नालियों की सफाई न होने से जलनिकासी नहीं हो सकी।
- पैदल यात्रियों और दोपहिया चालकों को अत्यधिक परेशानी हुई।
प्रशासन की तैयारियां बेनकाब
इससे पहले 20 जून को हल्की बारिश हुई थी और 22 जून को आसपास के गांवों में अच्छी बारिश दर्ज हुई थी। लेकिन सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने नगर परिषद की तैयारियों की पोल खोल दी।