Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News:होटल विवाद जानलेवा, युवक की हत्या: दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

सीसीटीवी और मोबाइल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

सरदारशहर (चूरू), सरदारशहर पुलिस ने होटल पर हुए युवक विकास की हत्या के मामले का खुलासा मात्र 12 घंटे में कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

घटना का विवरण

घटना 31 अक्टूबर की रात बीकानेर रोड स्थित गणेश होटल पर हुई थी। वार्ड नंबर 22 निवासी विनोद पुत्र शिवभगवान ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई विकास अपने साथी मुकेश के साथ होटल पर खाना खाने गया था।

वहीं पहले से मौजूद मानवेन्द्र सिंह और सतपाल सिंह का होटल संचालक संदीप से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। विकास ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिस पर दोनों आरोपियों ने नाराज होकर हमला कर दिया

कुछ देर बाद मानवेन्द्र ने अपने साथी नवीन को मौके पर बुलाया, जो बिना नंबर की पिकअप गाड़ी लेकर आया। तीनों ने मिलकर विकास पर हमला किया और सतपाल ने पिकअप से कुचलने का प्रयास किया। विकास के गिरने पर मानवेन्द्र ने पिकअप को बार-बार रिवर्स कर उसे कुचल दिया।

गंभीर हालत में विकास को जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी मदनलाल विश्नोई ने टीम गठित की।

तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने लगातार पीछा करते हुए आरोपियों को जयसंगसर से हरपालसर जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान —

  1. मानवेन्द्र सिंह (21) निवासी वार्ड नं. 16, सरदारशहर
  2. सतपाल सिंह (25) निवासी सोमणसर

तीसरा आरोपी नवीन अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

  • मदनलाल विश्नोई, थानाधिकारी
  • प्रदीप कुमार
  • विनोद कुमार
  • नंदलाल
  • सत्यप्रकाश

शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट