Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं एसीबी की कार्रवाई, 90 हजार लेते धरा गया रिश्वतखोर अधिकारी

सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सरदारशहर (सुभाष प्रजापत), भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) झुंझुनूं इकाई ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरदारशहर तहसील कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी को 90,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भूमि रूपांतरण के नाम पर मांगी रिश्वत

शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया था कि आरोपी अधिकारी ने भूमि रूपांतरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत मांगी थी।
शिकायत की सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने ट्रैप कार्रवाई की, जिसमें आरोपी ने परिवादी से 90 हजार रुपये लेकर अपनी जेब में रखे, जिन्हें मौके पर बरामद कर लिया गया।

एसीबी की टीम ने रची रणनीति

यह कार्रवाई एडीजी स्मिता श्रीवास्तव और डीजी गोविंद गुप्ता के निर्देशन में, तथा डीआईजी राजेश सिंह की सुपरविजन में डीएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में की गई।
एसीबी टीम ने पूरे मामले को दस्तावेज़ी सबूतों के साथ दर्ज कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

आगे की जांच जारी

एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ आगे की जांच की जा रही है ताकि रिश्वतखोरी के इस नेटवर्क के अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।
कार्रवाई के बाद एसीबी ने दोहराया कि राजस्थान में सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा