गांव की आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने को मजबूर है विद्यार्थी
रतनगढ़ (चूरू), रतनगढ़ तहसील के गांव आलसर बास में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खाली शिक्षक पदों की स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।
पिछले छह दिनों से लगातार धरने पर बैठे ग्रामीण शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। ताले के चलते स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी परिसर में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं, जिससे पढ़ाई पूरी तरह ठप हो चुकी है।
आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चे
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों को गांव की आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययन करवाना शुरू किया है। लेकिन अभिभावकों का कहना है कि यह व्यवस्था बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
वर्षों से खाली हैं शिक्षक पद
प्रधानाचार्य एवं हिंदी विषय के अध्यापक का पद पिछले पांच वर्षों से रिक्त है। नामांकन भी हर साल गिर रहा है। वर्तमान में स्कूल में चार शिक्षक और 65 विद्यार्थी हैं।
स्थानीय पीईईओ सुरेश कुमार सांखोलिया ने बताया कि
“वर्ष 2020 में स्कूल क्रमोन्नत हुआ, लेकिन पद अब तक खाली हैं। पिछले वर्ष दो अध्यापक डेपुटेशन पर लगाए गए थे और इस बार भी दो से तीन अध्यापकों को लगाने के लिए पत्र भेजा गया है।”
स्थायी नियुक्ति की मांग पर अड़े ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि केवल डेपुटेशन नहीं, उन्हें स्थायी नियुक्ति चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई नियमित रूप से हो सके। वे जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क कर चुके हैं और चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज करेंगे।