सालासर बालाजी के दर्शन कर की पूजा अर्चना
सालासर (चूरू)। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी शनिवार को सालासर बालाजी मंदिर पहुंचीं और धोक लगाकर पूजा-अर्चना की। अपने परिवार के साथ पहुंचीं अभिनेत्री ने मन्नत का नारियल बांधकर सुख-समृद्धि की कामना की।
बालाजी मंदिर में हुआ पारंपरिक स्वागत
शिल्पा शेट्टी के आगमन पर मंदिर के पुजारी राकेश पुजारी, श्रीकृष्ण पुजारी और नवीन पुजारी सहित पुजारी परिवार ने उन्हें बालाजी का चित्र व दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धा पूर्वक मंदिर दर्शन किए।
प्रशंसकों में दिखा उत्साह, सेल्फी लेने की मची होड़
शिल्पा शेट्टी को देखकर मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ मचा दी।