कार्रवाई से शहर में हड़कंप, अन्य स्पा सेंटरों पर भी नजर
रतनगढ़ (चूरू), पुलिस ने गुरुवार शाम शहर के दो स्पा सेंटरों पर दबिश देकर 13 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 8 युवतियां शामिल हैं।
कार्रवाई का नेतृत्व और निरीक्षण
डीवाईएसपी इनसार अली के निर्देशन में
सब इंसपेक्टर सुभाषचंद्र और एएसआई रामकुमार की टीमों ने
नेशनल हाईवे 11 और नूवां रोड स्थित स्पा सेंटरों पर
दबिश दी।
पुलिस को दोनों सेंटरों में 25 से 35 वर्ष की युवतियों सहित
कुल 13 संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिले।
सभी को हिरासत में लेकर थाना रतनगढ़ ले जाया गया।
गिरफ्तार लोगों की जानकारी
सब इंसपेक्टर सुभाषचंद्र के अनुसार:
- युवतियां दिल्ली, पंजाब, कोलकाता, गाजियाबाद और राजस्थान की रहने वाली हैं।
- गिरफ्तार पुरुष हरियाणा और राजस्थान से हैं।
पुलिस कार्रवाई जारी है और अन्य संदिग्ध स्पा सेंटरों एवं होटल संचालकों की भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
कार्रवाई का मकसद
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई
क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों की निगरानी और
संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए की गई।
पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में लगातार निरीक्षण और छापेमारी की जाएगी, ताकि
कानून-व्यवस्था कायम रहे और संदिग्ध गतिविधियों को रोका जा सके।
शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट