शहर के अन्य स्पा सेंटरों में मचा हड़कंप
रतनगढ़ (चूरू)। शहर से निकलने वाले हाईवे पर संचालित दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने सोमवार शाम बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियों की गुमनाम शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर यह कार्रवाई की।
डीवाईएसपी इंसार अली के नेतृत्व में दबिश
पुलिस टीम ने डीवाईएसपी इंसार अली के नेतृत्व में दोनों स्पा सेंटरों पर एक साथ दबिश दी। कार्रवाई के दौरान यहां से पांच युवतियों और तीन युवकों को अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों के अनुसार पकड़ी गई युवतियां नेपाल, बिहार और असम की रहने वाली हैं तथा उनकी उम्र 30 वर्ष से कम बताई जा रही है।
गिरफ्तार युवक
पुलिस ने इन तीन युवकों को स्पा सेंटर से पकड़ा—
- विकास (20), निवासी रतनगढ़
- तिलोकचंद (34), निवासी लाडनूं
- योगेश (32), निवासी लाडनूं
अन्य स्पाओं में हड़कंप
कार्रवाई की सूचना फैलते ही शहर के अन्य स्पा सेंटरों में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे संस्थानों की जांच जारी रहेगी।
डीवाईएसपी इंसार अली ने कहा—
लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में ऐसे सभी केंद्रों की जांच की जा रही है।