पति – पत्नी के कुंड में मिले शव
दर्दनाक हादसा सुजानगढ़ में
चूरू जिले के सुजानगढ़ से बड़ी खबर है। भोजलाई गांव की रोही में रामूराम के खेत में बने कुंड में पति-पत्नी के शव मिले।
घटना का विवरण
मौके पर पहुंचे सदर थाने के हेड कांस्टेबल राम सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान राधा और उनके पति रामेश्वरलाल मेघवाल के रूप में हुई।
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों खेत में लकड़ियां लेने आए थे। जब राधा पानी निकालने के लिए कुंड के पास गई, तो उसका पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गई।
पति ने बचाने की कोशिश, पर हुआ हादसा
अपनी पत्नी को बचाने के प्रयास में रामेश्वरलाल भी कुंड में डूब गए। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी।
शवों को बाहर निकाला गया
ग्रामीणों और हारे का सहारा टीम की मदद से शव बाहर निकाले गए। फिलहाल, शवों को राजकीय बगड़िया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
सुजानगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे को दुर्घटना बताया गया है।
शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट।